आवारा, बेखौफ़ ये हाल में
माज़ी को तलाशा लिया करतें हैं
माज़ी को तलाशा लिया करतें हैं
ख्वाबों में आने वाले
खुली आँखों में समाने लगतें हैं
खुली आँखों में समाने लगतें हैं
फिर एक बार बातों के सिलसिले
वक्त से बेपरवाह चलतें हैं
वक्त से बेपरवाह चलतें हैं
वो नादान इश्क की दास्तानें
वो बेगरज़ यारियाँ
वो बेगरज़ यारियाँ
समाँ कुछ अलग ही बँधता है
जब बिछडे दोस्त मिला करतें हैं
जब बिछडे दोस्त मिला करतें हैं
यादों के लम्बे पाँव अकसर
रात की चादर के बाहर पसर जातें हैं
रात की चादर के बाहर पसर जातें हैं
1 comment:
Yaari is best part of human life. Every person make friend in our college and school life. Because friend is always ready for any help. I work in Car towing service company, with the help pf my friend. Many year ago my overall interview not clear and am every time upset. my friend gave suggest try to this company.
Post a Comment